नईदिल्ली: भारत ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में दूतावास शुरू करने का आधिकारिक ऐलान किया है। नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में अफगान के विदेश मंत्री आमिर खान मुताकी के साथ बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसकी घोषणा की।
जयशंकर ने इस दौरान अफगानिस्तान के संप्रभुता का समर्थन भी किया। 2021 के बाद यह पहली बार है, जब भारत ने अफगानिस्तान के संप्रभुता का पूर्ण समर्थन दिया है।
मुताकी के साथ बैठक में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा- भारत ने हमेशा अफगानिस्तान का साथ दिया है। अफगान हमारे लिए काफी अहम है। अफगान ने हाल ही में आतंक के खिलाफ लड़ाई में हमारा साथ दिया। पहलगाम हमले की निंदा की।
अफगानिस्तान में अभी रूस और पाकिस्तान जैसे देशों का ही दूतावास है। काबुल में भारत का उच्चायोग जरूर है, लेकिन वो दूतावास में नहीं बदल पाया था। तालिबान शासन के आने के बाद से ही भारत साइलेंट मोड में था, लेकिन अब भारत ने वहां पर दूतावास खोलने का ऐलान किया है।
जयशंकर ने आगे कहा- अफगानिस्तान में विकास और मानवीय सहायता का काम भारत जारी रखेगा। इसके अलावा अफगानिस्तान में जिन प्रोजेक्ट को करने का भारत ने ऐलान किया था उसे अब हम फिर से शुरू करने को तैयार हैं। भारत ने अफगानिस्तान को 20 एंबुलेंस देने की भी घोषणा की है।
विदेश मंत्री जयशंकर के साथ बैठक में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मुताकी ने कहा कि भारत हमेशा अफगानिस्तान के लोगों के साथ खड़ा रहा है। हम भारत के खिलाफ किसी भी साजिश को होने नहीं देंगे। दोनों देश के बीच क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म को लेकर भी बात हुई है।
मुताकी तालिबान शासन के पहले विदेश मंत्री हैं, जो नई दिल्ली के दौरे पर आए हैं। नई दिल्ली आने से पहले मुताकी ने तालिबान लीडर अखुंजदा से मुलाकात की थी।
More Stories
किसानों ने भव्य ट्रेक्टर रैली निकालकर मुख्यमंत्री को भावांतर योजना प्रारंभ करने के लिए धन्यवाद दिया
भारतीय क्रिकेट टीम T20 के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने महाकाल की संध्या आरती में हुए शामिल, लिया आशीर्वाद
राज्यसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की तीन उम्मीदवारों की लिस्ट, एक मुस्लिम नेता को भी बनाया गया उम्मीदवार