October 25, 2025

News Prawah

UDYAM-MP-49-0001253

देश के 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के लिए मतदान जारी, पंजाब-बंगाल-केरल-गुजरात में हो रही वोटिंग

नईदिल्ली: देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के लिए सुबह से मतदान शुरू हो चुका है। जिन सीटों पर मतदान होना है, उनमें गुजरात की कादी और विसावदर विधानसभा सीट शामिल हैं। ऐसे ही केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना और पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर वोटिंग शुरू हो गई है। सभी पांच सीटें इस्तीफे या निधन की वजह से खाली हो गईं थी। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है और शाम 6 बजे तक चलेगी। चुनाव के नतीजे 23 जून को सामने आएंगे।

पंजाब के लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में मतदान शुरू हो गया है। कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु ने कहा कि लोग चुनाव प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं। यहां आप ने संजीव अरोड़ा, कांग्रेस ने भारत भूषण आशु, भाजपा ने जीवन गुप्ता और SAD ने परुपकर सिंह घुम्मन को उम्मीदवार बनाया है। उधर, पश्चिम बंगाल में नादिया के कालीगंज उपचुनाव के लिए मतदान केंद्र 171 पर मतदान जारी है। इस निर्वाचन क्षेत्र से टीएमसी की अलीफा अहमद, भाजपा के आशीष घोष और कांग्रेस के काबिल उद्दीन शेख उम्मीदवार हैं। केरल में नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव में सरकारी लोअर प्राइमरी स्कूल, वीट्टीकुथ में मतदान केंद्र संख्या 184 पर मतदान शुरू हुआ। एलडीएफ ने एम स्वराज को, यूडीएफ ने आर्यदान शौकत को, जबकि भाजपा ने एडवोकेट मोहन जॉर्ज को उम्मीदवार बनाया है।

गुजरात की कादी सीट करसनभाई पंजाभाई सोलंकी के निधन की वजह से खाली हुई थी। ऐसे ही विसावदर विधानसभा सीट आप विधायक भयानी भूपेंद्रभाई गंदूभाई के इस्तीफे की वजह से खाली हुई थी। केरल की नीलांबुर सीट पीवी अनवर के इस्तीफे की वजह से खाली हुई थी। वहीं पंजाब की लुधियाना विधानसभा सीट पर गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन की वजह से उपचुनाव कराया जा रहा है। जबकि पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव इस वजह से कराया जा रहा है, क्योंकि यहां नसीरुद्दीन अहमद का निधान हो गया था।

पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट पर जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। यह सीट आप विधायक गुरप्रीत बसी गोगी के निधन के बाद खाली हुई थी। इस सीट से आम आदमी पार्टी (आप) ने राज्यसभा सांसद और उद्योगपति संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है। सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया है कि जीत के बाद उन्हें कैबिनेट में शामिल किया जाएगा।

उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने व्यापक व्यवस्थाएं की हैं। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गई हैं। सभी सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी हैं।

Share to...