October 25, 2025

News Prawah

UDYAM-MP-49-0001253

महापौर के हस्तक्षेप से बंद हुई स्कीम नंबर 71 की शराब दुकान,रहवासियों ने जताया आभार

इंदौर: इंदौर स्कीम नंबर 71, चंदन नगर के पास हाल ही में खुली शराब की दुकान को आखिरकार बंद कर दिया गया है। यह निर्णय महापौर पुष्यमित्र भार्गव के हस्तक्षेप के बाद लिया गया, जिन्होंने मंगलवार शाम स्वयं रहवासियों के बीच पहुंचकर उन्हें आश्वस्त किया था कि गुरुवार तक दुकान बंद करवा दी जाएगी।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्पष्ट कहा, “रिहायशी इलाकों में आम जनता की भावनाओं के विरुद्ध कोई भी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम इंदौर को सुरक्षित, संस्कारी और सभ्य शहर बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

रहवासियों ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए महापौर का आभार जताया और प्रशासन के सहयोग को सराहा।

Share to...