October 25, 2025

News Prawah

UDYAM-MP-49-0001253

अब पते होंगे डिजिटल, इंदौर में शुरू हुआ डिजिटल पता, हर घर को मिलेगा यूनिक क्यूआर कोड आधारित डिजिटल पता

इंदौर: प्रदेश की आर्थिक राजधानी व मिनी मुंबई के नाम से प्रसिद्ध इंदौर एक नई इबारत लिखने वाला हैं। अब इंदौर में पते डिजिटल होंगे। इंदौर में शुरू हुआ है डिजिटल पता। भारत सरकार के DigiPIN से जुड़ने वाला पहला शहर बनेगा इंदौर। इसकी तैयरिया लगभग पूर्ण हो गई हैं और जल्द ही यह शुरू होने वाला हैं। इसके तहत हर घर को यूनिक क्यूआर कोड आधारित डिजिटल पता मिलेगा।

इससे 20+ सेवाएं एक क्लिक पर मिलेगी। यूनिक क्यूआर कोड स्कैन करते ही मोबाइल पर खुलने वाले डिजिटल पेज से मिलेंगी ये सुविधाएं

  • बिजली व पानी बिल का भुगतान
  • प्रॉपर्टी टैक्स भुगतान
  • शिकायत दर्ज करना
  • प्रमाणपत्र/दस्तावेज़ की मांग

इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि यह पायलट प्रोजेक्ट वार्ड 82, ज़ोन 14 से आरंभ होगा। आने वाले महीनों में इसे 7 लाख से अधिक संपत्तियों में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। वर्तमान में कुछ सेवाएं सक्रिय की गई हैं, जिन्हें जल्द ही अन्य शहरी सेवाओं से भी जोड़ा जाएगा। सेवा का खर्च पूरी तरह निःशुल्क रहेगा। नागरिकों को इस सेवा के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

नया इंदौर, नया पता – डिजिटल पता! अब न नगर निगम के चक्कर, न लंबी कतारें – हर सरकारी सेवा अब बस एक स्कैन पर – पुष्यमित्र भार्गव, महापौर, इंदौर

Share to...