इंदौर: दीपावली का त्योहार समाप्त होते ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव एक बार फिर शहर विकास के कार्यों में सक्रिय हो गए हैं। शुक्रवार सुबह उन्होंने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के अंतर्गत आने वाले इंडस्ट्री हाउस पर प्रस्तावित नए पुल के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुल निर्माण शुरू होने से पहले वैकल्पिक यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
महापौर ने इसके साथ ही ओम शांति आश्रम मार्ग का भी दौरा किया।
महापौर ने ओम शांति रोड पर कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए। साथ ही अपर आयुक्त को यह भी निर्देश दिए कि संबंधित एजेंसियों के समन्वय से सभी सड़क कार्यों को समय-सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण कराया जाए।
महापौर भार्गव ने कहा कि “शहरवासियों को सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान झोन अध्यक्ष पुष्पेंद्र पाटीदार, पार्षद सुनीता दिनेश सोनगरा, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, महापौर प्रतिनिधि विवेक सिन्हा, झोनल अधिकारी एवं क्षेत्रीय रहवासी उपस्थित रहे।

More Stories
ऊर्जा मंत्री तोमर ने ई-स्कूटी से पाताली हनुमान, स्टेट बैंक पर किया सीवर सफाई का निरीक्षण
राज्य स्तरीय कला उत्सव में प्रदेश के लोक नृत्यों की रही धूम, स्कूल के विद्यार्थी स्थानीय संस्कृति एवं लोक कलाओं का कर रहे प्रदर्शन
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने हमीदिया अस्पताल में कार्बाइड गन से प्रभावित युवाओं एवं बच्चों का हाल जाना