इंदौर: इंदौर शहर स्मार्ट और सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन की दिशा में एक और बड़ा कदम बढ़ा चुका है। महापौर एवं आईसीटीएसएल चेयरमैन पुष्यमित्र भार्गव ने आज शहरवासियों को सर्वसुविधा युक्त डिजिटल बस स्टॉप्स की अनोखी सौगात दी। एक साथ कई डिजिटल बस स्टॉप्स का लोकार्पण करते हुए उन्होंने कहा कि “क्लीन और डिजिटल इंदौर” अब सिर्फ एक सपना नहीं, बल्कि ज़मीन पर उतरती हकीकत है।
इन नए बस स्टॉप्स को आधुनिक तकनीक से युक्त बनाते हुए नागरिकों की सुविधाओं और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। लगभग 200 से अधिक बस स्टॉप्स को विकसित किया जा रहा है।
जिनमें निम्न विशेषताएं होंगी:
महिलाओं और यात्रियों की सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे जिनकी लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है
बसों के रीयल टाइम आने-जाने की डिजिटल जानकारी डिस्प्ले पर उपलब्ध
- यात्रियों के लिए बैठने की आधुनिक व्यवस्था
- मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट्स
- स्वच्छता,और डिजिटलीकरण का संयोजन
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि ये पहल न केवल सुविधा बढ़ाएगी बल्कि डिजिटलाइजेशन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाएगी।
इंदौर अब केवल स्वच्छता में ही नहीं, बल्कि सार्वजनिक परिवहन की स्मार्ट व्यवस्था में भी देश के सामने मिसाल बनता जा रहा है।
कार्यक्रम में पार्षद कंचन गिदवानी, रुपाली पेंढारकर,महेश बसवाल, एमआईसी सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया एवं एआईसीटीएसएल के सीईओ दिव्यांक सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

More Stories
मध्यप्रदेश में ‘ग्रोथ हब’ पहल की शुरुआत, इंदौर और भोपाल आर्थिक क्षेत्रों के लिए बनेगा समग्र मास्टर प्लान
ऊर्जा मंत्री तोमर ने ई-स्कूटी से पाताली हनुमान, स्टेट बैंक पर किया सीवर सफाई का निरीक्षण
राज्य स्तरीय कला उत्सव में प्रदेश के लोक नृत्यों की रही धूम, स्कूल के विद्यार्थी स्थानीय संस्कृति एवं लोक कलाओं का कर रहे प्रदर्शन