इंदौर: विशेष केंद्रीय सहायता के अंतर्गत ₹29.52 करोड़ की लागत से बनने वाली राउ विधानसभा के अंतर्गत इंदौर बायपास होटल प्राइड से सिटी फॉरेस्ट तक लिंक रोड निर्माण कार्य का शुभारम्भ आज बुधवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं राउ विधानभा के विधायक मधु वर्मा द्वारा भूमिपूजन कर किया गया।
यह सड़क निर्माण कार्य अंबिकापुर विकास योजना 2021 के अंतर्गत प्रस्तावित है। इस परियोजना के तहत लगभग 2.40 किलोमीटर लंबी और 30 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा। निर्माण कार्य में आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा, जिसमें 6-लेन सेमी-डिजिटल सेंसरिंग, सेंट्रल मीडियन, स्ट्रीट लाइटिंग, स्टॉर्म वाटर लाइन और इलेक्ट्रिक लाइन शिफ्टिंग जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपने संबोधन में कहा कि इस लिंक रोड के निर्माण से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवासीय कॉलोनियों और आसपास के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी में सुधार होगा। इससे स्थानीय नागरिकों को यातायात और आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी।
परियोजना की मुख्य विशेषताएं:
सड़क की कुल लंबाई: 2.40 किलोमीटर
सड़क की कुल चौड़ाई: 30 मीटर
अनुमानित लागत: ₹29.52 करोड़
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर स्थानीय पार्षद सीमा सोलंकी, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम जायसवाल, महापौर प्रतिनिधि अंशुमन सिंह चौहान एवं वार्ड संयोजक महेंद्र शुक्ला नगर निगम के अधिकारी सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

More Stories
ऊर्जा मंत्री तोमर ने ई-स्कूटी से पाताली हनुमान, स्टेट बैंक पर किया सीवर सफाई का निरीक्षण
राज्य स्तरीय कला उत्सव में प्रदेश के लोक नृत्यों की रही धूम, स्कूल के विद्यार्थी स्थानीय संस्कृति एवं लोक कलाओं का कर रहे प्रदर्शन
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने हमीदिया अस्पताल में कार्बाइड गन से प्रभावित युवाओं एवं बच्चों का हाल जाना