October 25, 2025

News Prawah

UDYAM-MP-49-0001253

महापौर भार्गव ने किया वार्ड 6 व 69 का निरीक्षण, योगमित्र अभियान को जन जन तक पहुँचाने का संकल्प

इंदौर: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी देश में अग्रणी बनाने की दिशा में महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा निरंतर प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में उन्होंने आज प्रातः वार्ड क्रमांक 06 एवं वार्ड क्रमांक 69 का दौरा कर संबंधित विकास एवं स्वास्थ्य योजनाओं का निरीक्षण किया।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने वार्ड क्रमांक 06 (झोन क्रमांक 20) में नगर पालिक निगम एवं स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चल रहे ड्रेनेज लाइन, घरेलू नल कनेक्शन और यातायात को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किए जा रहे सड़क निर्माण कार्यों की स्थिति की समीक्षा की। इस अवसर पर महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण और समयसीमा में पूर्ण किए जाएं, जिससे स्थानीय नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

महापौर ने वार्ड क्रमांक 69 स्थित भगतसिंह उद्यान में संचालित योगशाला का दौरा किया और योगमित्रों व योग साधकों से संवाद किया। उन्होंने योग अभ्यास कर रहे नागरिकों की प्रशंसा की और बताया कि “योगमित्र अभियान” का उद्देश्य प्रत्येक वार्ड में नागरिकों को निःशुल्क योग प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है, जिससे वे न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें, बल्कि मानसिक रूप से भी संतुलित जीवन जी सकें।

महापौर ने उपस्थित नागरिकों को 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गोपुर चौराहा पर आयोजित मुख्य योग कार्यक्रम में भाग लेने का आमंत्रण दिया।

योगमित्रों व स्थानीय नागरिकों की उत्साहजनक उपस्थिति से यह स्पष्ट हुआ कि इंदौरवासियों में स्वच्छता के साथ अब स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूकता बढ़ रही है।इंदौर नगर निगम द्वारा जन सहभागिता के साथ चलाया जा रहा योगमित्र अभियान शहर की स्वास्थ्य दिशा को एक नई ऊर्जा दे रहा है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव का यह प्रयास इंदौर को “स्वच्छता में नंबर 1” के साथ-साथ “स्वास्थ्य में भी नंबर 1” बनाने की दिशा में एक सशक्त पहल है।

निरीक्षण के दौरान पार्षद सुश्री संध्या यादव,भारत रघुवंशी,रामबाबू राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी अपर आयुक्त दिव्यांक सिंह अवश्य रामानंद गांवकर सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share to...