इंदौर: महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आज शुक्रवार को सतपुड़ा परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने अपार्टमेंट्स में कार्य में लापरवाही और देरी के चलते उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को ठेकेदार एवं कंसल्टेंट पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
महापौर भार्गव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर गरीब को घर, हर गरीब को छत के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई थी। देश में सबसे अच्छा आवासीय परिसर बनाने का जिम्मा नगर निगम इंदौर ने उठाया है, लेकिन सतपुड़ा परिसर में बने अपार्टमेंट्स को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने स्थानीय निवासियों से चर्चा की और उनके घरों का भी अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि कई तकनीकी खामियां और रखरखाव से जुड़ी समस्याएँ सही पाई गई हैं। महापौर ने स्पष्ट किया कि प्रथम दृष्टया कंसल्टेंट और मेंटेनेंस एजेंसी की लापरवाही सामने आई है। इस पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

More Stories
मध्यप्रदेश में ‘ग्रोथ हब’ पहल की शुरुआत, इंदौर और भोपाल आर्थिक क्षेत्रों के लिए बनेगा समग्र मास्टर प्लान
ऊर्जा मंत्री तोमर ने ई-स्कूटी से पाताली हनुमान, स्टेट बैंक पर किया सीवर सफाई का निरीक्षण
राज्य स्तरीय कला उत्सव में प्रदेश के लोक नृत्यों की रही धूम, स्कूल के विद्यार्थी स्थानीय संस्कृति एवं लोक कलाओं का कर रहे प्रदर्शन