October 25, 2025

News Prawah

UDYAM-MP-49-0001253

सतपुड़ा परिसर का निरीक्षण: महापौर ने ठेकेदार और कंसल्टेंट पर कार्रवाई के दिए निर्देश

इंदौर: महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आज शुक्रवार को सतपुड़ा परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने अपार्टमेंट्स में कार्य में लापरवाही और देरी के चलते उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को ठेकेदार एवं कंसल्टेंट पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

महापौर भार्गव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर गरीब को घर, हर गरीब को छत के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई थी। देश में सबसे अच्छा आवासीय परिसर बनाने का जिम्मा नगर निगम इंदौर ने उठाया है, लेकिन सतपुड़ा परिसर में बने अपार्टमेंट्स को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं।

निरीक्षण के दौरान महापौर ने स्थानीय निवासियों से चर्चा की और उनके घरों का भी अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि कई तकनीकी खामियां और रखरखाव से जुड़ी समस्याएँ सही पाई गई हैं। महापौर ने स्पष्ट किया कि प्रथम दृष्टया कंसल्टेंट और मेंटेनेंस एजेंसी की लापरवाही सामने आई है। इस पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Share to...