October 25, 2025

News Prawah

UDYAM-MP-49-0001253

आधुनिक तकनीक से लैस होगा इंदौर का फायर नेटवर्क, महापौर ने देखा रोबोटिक फायर मशीन का प्रेजेंटेशन

इंदौर: इंदौर नगर के निरंतर विस्तार और हाईराइज इमारतों के तेजी से बढ़ते निर्माण को देखते हुए नगर निगम फायर ब्रिगेड को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। इसी क्रम में सोमवार को इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने फायर रोबोट और अत्याधुनिक फायर फाइटिंग उपकरणों का प्रेजेंटेशन देखा।

प्रेजेंटेशन के दौरान महापौर भार्गव ने कहा, “इंदौर एक प्रगतिशील शहर है, जहां हर दिन नई-नई बहुमंजिला इमारतें बन रही हैं। ऐसे में शहर की सुरक्षा और विशेष रूप से अग्निशमन व्यवस्था को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है। हम पिछले एक वर्ष से फायर टीम को सशक्त करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं।”

महापौर ने बताया कि 70 मीटर तक की ऊँचाई पर आग बुझाने में सक्षम विशेष अग्निशमन वाहन के क्रय की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि समय के साथ तकनीक भी बदल रही है, और अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित कैमरा ऑपरेटेड फायर सिस्टम की आवश्यकता है जो तुरंत प्रतिक्रिया दे सके।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जानकारी दी कि इसी श्रेणी में आज उन्होंने मोबाइल और रिमोट कंट्रोल से संचालित रोबोटिक फायर फाइटिंग मशीन का प्रदर्शन देखा, जो विशेष रूप से तंग गलियों और घनी बस्तियों में आग बुझाने के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो सकती है।

महापौर ने कहा कि “देश में अब विश्वस्तरीय अग्निशमन उपकरण निर्मित हो रहे हैं। हमने इसी तकनीक का प्रेजेंटेशन पूर्व में मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट के समक्ष भी प्रस्तुत किया था। इंदौर के चारों कोनों में अत्याधुनिक फायर स्टेशन की स्थापना कर हम एक मजबूत फायर नेटवर्क बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इस मौके पर नगर निगम के अधिकारीगण अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया सहित फायर विभाग के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Share to...