October 25, 2025

News Prawah

UDYAM-MP-49-0001253

महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में नगरहित विषयों पर अहम बैठक हुई आयोजित, कई निर्णय हुए

इंदौर: इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में आज बुधवार को सिटी बस कार्यालय पर जनहित से जुड़े विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा सहित सभी अपर आयुक्त मौजूद रहे।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य इंदौर को सोलर सिटी और सुरक्षित शहर के रूप में विकसित करने की रणनीति पर विचार-विमर्श करना था।

महापौर भार्गव ने बताया कि इंदौर अब “क्लीन और ग्रीन” शहर से आगे बढ़कर “सोलर सिटी” बनने की दिशा में अग्रसर है। आगामी तीन महीनों में जलूद स्थित सोलर पार्क का उद्घाटन प्रस्तावित है, जिससे स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।

महापौर ने यह भी स्पष्ट किया कि इंदौर को सुरक्षित बनाने के लिए सीसीटीवी सर्विलांस के लिए कानून तैयार किया गया है। आने वाले समय में यह कानून प्रभाव में लाया जाएगा, जिसके अंतर्गत जनभागीदारी से शहर में कैमरे लगाए जाएंगे। इस हेतु जनता की कमेटी और नियंत्रण समिति का गठन किया जाएगा जिसमें पुलिस और नगर निगम के अधिकारी शामिल होंगे।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कांग्रेस नेता जीतू पटवारी पर निशाना साधते हुए कहा कि पटवारी इंदौर की तासीर और जनता की भावना को नहीं समझते। उन्होंने कहा, “जब इंदौर में मुख्यमंत्री और मंत्रीगण आए और मालवी व्यंजन परोसे गए, तो उसमें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। पटवारी खुद मालवी हैं, उन्हें मालवी व्यंजनों की महत्ता समझनी चाहिए।”

महापौर ने यह भी कहा की जीतू पटवारी को मेट्रोपॉलिटिन अथॉरिटी, एमवाय अस्पताल के रेनोवेशन जैसे मुद्दों पर बात करनी चाहिए थी, ना कि तुच्छ राजनीतिक टिप्पणियां करनी चाहिए। उन्होंने कहा, “कांग्रेस की यह छोटी सोच ही उसे गर्त में ले गई है। जनता अब इन बातों को समझती है और उसने कांग्रेस का हाजमा बिगाड़ कर रख दिया है।”

महापौर भार्गव ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार जताते हुए कहा कि उनकी दूरदर्शी सोच और विकासशील दृष्टिकोण के कारण इंदौर को मेट्रोपॉलिटिन रीजन अथॉरिटी की सौगात मिली है। इसके साथ ही एमवाय अस्पताल को अत्याधुनिक रूप देने की दिशा में भी कैबिनेट द्वारा लिए गए निर्णय स्वागत योग्य हैं।
महापौर ने कहा, “ये निर्णय इंदौर को स्वर्णिम इंदौर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं और आने वाले वर्षों में शहर की पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाएंगे।

Share to...