April 29, 2024

News Prawah

UDYAM-MP-49-0001253

हिना जायसवाल बनीं एयर फोर्स की पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर

फ्लाइट लेफ्टिनेंट हिना जायसवाल इंडियन एयर फोर्स में देश की पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर के तौर पर शामिल की गई हैं। आगे बतौर फ्लाइट इंजीनियर वह ऑपरेशनल हेलिकॉप्टर यूनिट्स में शामिल की जाएंगी। उन्होंने यहां के येलाहंका स्थित 112 हेलिकॉप्टर एयरफोर्स स्टेशन से फ्लाइट इंजीनियरिंग का कोर्स पूरा किया था।
हिना 2014 फ्लाइट इंजीनियर कोर्स के लिए चुनी गई थीं। उन्होंने आईएएफ की इंजीनियरिंग ब्रांच में 5 जनवरी, 2015 में यह कोर्स शुरू किया था। इससे पहले उन्होंने एयर मिसाइल स्क्वॉड्रन के लिए फ्रंटलाइन सरफेस में चीफ ऑफ फायरिंग टीम और बैट्री कमांडर के तौर पर काम किया था। 6 महीने में हिना ने सख्त प्रशिक्षण लिया। यह ठीक वैसा ही था जो पुरूषों को दिया जाता है।

Share to...