April 19, 2024

News Prawah

UDYAM-MP-49-0001253

मराठा आरक्षण को लेकर कल महाराष्ट्र बंद

मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मराठा क्रांति मोर्चा ने कल 9 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है कल मराठा आंदोलन के दो साल पूरे होने जा रहे हैं आंदोलन की दूसरी वर्षगांठ पर मराठा संगठनों ने बंद का ऐलान किया है मराठा संगठनों ने इससे पहले जुलाई में भी बंद का आयोजन किया था इस दौरान कई स्थानों पर हिंसक प्रदर्शन हुए थे यह आंदोलन कई दिनों तक चला और सबसे ज्यादा सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान पुणे में हुआ था मराठा समाज सरकारी नौकरियों और शिक्षा के क्षेत्र में 16 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर बीते 2 साल से आंदोलन कर रहा है पिछले आंदोलन से सबक लेते हुए पुणे प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं पुणे को छावनी में तब्दील कर दिया गया है पुणे के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरक्षण आंदोलन के देखते हुए इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं पुणे में 2200 पुलिसकर्मी 900 होमगार्ड एसआरपीएफ की 3 टुकड़ी आरएएफ की 1 टुकड़ी तथा 20 दंगारोधी दस्ते तैनात किए गए हैं

Share to...