March 29, 2024

News Prawah

UDYAM-MP-49-0001253

सुरक्षाबलों ने 4 साल में 619 आतंकी मारे, घुसपैठ की घटनाएं हुईं कम: राजनाथ

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्र सरकार के 4 साल पूरे होने के मौके पर मंगलवार को मंत्रालय से जुड़ी उपलब्धियां बताईं। उन्होंने बताया कि 4 साल के कार्यकाल में सुरक्षाबलों ने 619 आतंकियों को मार गिराया। वहीं, पिछली सरकार में यह आंकड़ा 471 था। राजनाथ सिंह ने कहा कि उनकी सरकार में पूर्वोत्तर से घुसपैठ थमी है। पिछले 2 दशकों में यहां से होने वाली घुसपैठ की घटनाओं में 85 फीसदी तक की कमी आई है। राजनाथ एक दिन के दौरे पर लखनऊ पहुंचे थे। यहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
जवानों की शहादत को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि यह सही है कि आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान हमारे जवान शहीद हुए हैं। जवानों की शहादत की कीमत पैसों से नहीं लगाई जा सकती। हालांकि, हमने शहीद जवानों के परिवार को दी जाने वाली आर्थिक मदद 50 लाख रुपए से बढ़ाकर एक करोड़ रुपए कर दी है। उन्होंने कहा कि आतंकी घटनाओं में जवानों और नागरिकों की मौतों की संख्या में 1997 के मुकाबले 2017 में 96 फीसदी की कमी आई है।

Share to...