April 18, 2024

News Prawah

UDYAM-MP-49-0001253

पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में 4 नागरिकों की मौत, बीएसएफ दिया मुंहतोड़ जवाब

जम्मू के सैकडो गांवों पर पाक सेना और पाक रेंजर्स ने जबरदस्त बमबारी कर युद्ध जैसे हालात बना दिए हैं। गोलाबारी में 4 और नागरिकों की मौत हो गई। अब तक पिछले 8 दिनों में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। गोलाबारी में 50 से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं। साथ ही 100 से ज्यादा पशु मारे जा चुके हैं। 100 से अधिक घरों को क्षति पहुंची है। हजारों लोग पलायन कर चुके हैं। पाक सेना और रेंजर्स ने जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ लगी अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर मोर्टार के गोले दागे। आज सुबह से फायरिंग में अब तक 4 नागरिकों की मौत हो गई है। जम्मू के सरहदी प्रभावित इलाकों में शिक्षण संस्थान अब भी बंद हैं। अधिकारियों के अनुसार जम्मू जिले के अरनिया और आर एस पुरा सेक्टर में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ हैं।
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 80 मिलीमीटर और 120 मिलीमीटर मोर्टार गिरने से करीब एक दर्जन गांव प्रभावित हुए हैं। अधिकारियों ने कहा कि इसकी वजह से जोरा फार्म में ग्वालों की एक बस्ती में आज सुबह आग भी लग गई। उन्होंने कहा कि इसमें करीब 2 दर्जन झोपड़ियों को नुकसान पहुंचा। बीएसएफ के अनुसार गोलाबारी और मोर्टार के गोले गिरने का सिलसिला पूरी रात जारी रहा। अखनूर से लेकर सांबा तक सीमा से लगे सभी सेक्टरों के लोग इसकी चपेट में हैं। बीएसएफ की जवाबी कार्यवाही में 4-5 पाकिस्तानी रेंजरों के हताहत होने की खबर है और उनके कई बंकर भी नष्ट हुए हैं।

Share to...