April 19, 2024

News Prawah

UDYAM-MP-49-0001253

पद्मावती फिल्म के नाम सहित 5 बदलावों का दिया सुझाव, करणी सेना अब भी डटी

मुंबई। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने पद्मावती का नाम पद्मावत करने समेत 5 बदलाव करने के सुझाव दिए। साथ ही फिल्म को यूए सर्टिफिकेट देने का फैसला किया है। दावा किया जा रहा था कि पद्मावती में 26 कट लगाए जा सकते हैं। वहीं राजपूत करणी सेना अभी भी टस से मस नहीं हुआ है। उन्होंने कहा है कि अगर किसी भी थिएटर में फिल्म लगी तो तोड़फोड़ करेंगे। इसको लेकर 28 दिसंबर को सेंसर बोर्ड ने पद्मावती का रिव्यू किया था। फिल्म में जरूरी बदलाव करने के लिए एक्सपर्ट्स का एक पैनल भी बनाया गया था। फिल्म को 1 दिसंबर को रिलीज किया जाना था, लेकिन विवादों में आने के चलते रिलीज टाल दी गई थी।
प्रसून जोशी ने कहा कि फिल्म का टाइटल समेत 5 बदलाव करने को कहा गया है। फिल्म में बाकायदा डिस्क्लेमर भी लगाना होगा। सती प्रथा को बढ़ा-चढ़ाकर नहीं दिखाया जाएगा। फिल्म में दिखाए घूमर नृत्य में भी बदलाव होंगे। भंसाली पार्लियामेंट्री पैनल के सामने पेश हुए थे। उन्होंने कहा था कि फिल्म में 150 करोड़ रुपए लगे हैं। उनकी फिल्म 1540 में लिखे गए ग्रंथ पद्मावत पर आधारित है। भंसाली प्रोडक्शन ने सेंसर बोर्ड को लेटर लिखा था जिसमें हिस्टॉरियंस और राजपूत कम्युनिटी के लोगों को फिल्म दिखाने की बात कही थी।

Share to...