April 18, 2024

News Prawah

UDYAM-MP-49-0001253

मेक्सिको में भूकंप से चारों तरफ तबाही, 250 की मौत

मेक्सिको। मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में जबरदस्त भूकंप आया है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 दर्ज की गई है। भूकंप भारतीय समय के अनुसार रात 11 बजकर 45 मिनट पर आया। जबरदस्त भूकंप की वजह से अभी तक मेक्सिको सिटी में 250 लोग मारे गए हैं। ये भूकंप 1985 के बाद का सबसे बड़ा भूकंप बताया जा रहा है। भूकंप ने यहां काफी तबाही मचाई है। इससे करीब 44 बिल्डिंगों को नुकसान पहुंचा है। भूकंप 1985 के विनाशकारी भूकंप की 32 वीं बरसी पर आया है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.1 थी जबकि मेक्सिको के सीस्मोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.8 थी। संस्थान ने बताया कि भूकंप का केंद्र पड़ोसी प्यूब्ला प्रांत में चियाउतला डि तापिया से 7 किलोमीटर पश्चिम में था।

Share to...