April 19, 2024

News Prawah

UDYAM-MP-49-0001253

जानें जियो यूजर ने का आधा फ्री वाला प्लान, नहीं देना होगा पैसा

रिलायंस जियो ने आज अपने प्राइम सब्सक्रीप्शन प्लान का ऐलान किया है। इस प्राइम सब्सक्रीप्शन को लेकर यूजर 1 अप्रैल 2018 तक जियो की हैप्पी न्यू ऑफर का फायदा उठा सकेंगे। 170 दिन में 10 करोड़ ग्राहक जोड़ने के मौके पर जियो ने ये ऐलान किया है। 99 रुपये सब्सक्रीप्शन फीस के साथ आप जियो के प्राइम मेंबर बनकर अगले 12 महीने तक फ्री सेवा का लाभ उठा सकेंगे। इसके साथ ही आपको 303 रुपये प्रति महीने फ्री सेवा के लिए देना होगा।
इसके लिए यूजर्स 1 मार्च से 31 मार्च तक सब्सक्रीप्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, लेकिन अगर यूजर ने इस सेवा के लिए खुद को रजिस्टर नहीं किया तो क्या होगा ये हम आपको बता रहे हैं। जो लोग जियो की प्राइम मेबर सब्सक्रीप्शन नहीं लेगें उनका नंबर जियो के प्रीपेड या पोस्टपेड कनेक्शन में बदल जाएगा। इसके साथ ही उन्हें जियो के टैरिफ प्लान के आधार पर बिल भरना होगा। ये टैरिफ प्लान कंपनी ने सितंबर 2016 में लॉन्च के दौरान पेश किए थे, हालांकि उनके लिए भी कॉलिंग फ्री होगी लेकिन उन्हें डेटा के लिए जियो टैरिफ प्लान के आधार पर कीमत चुकानी होगी।

Share to...