April 26, 2024

News Prawah

UDYAM-MP-49-0001253

ऑपरेशन क्लीन मनी : 18 लाख लोगों के डिपॉजिट का वेरिफिकेशन होगा

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ऑपरेशन क्लीन मनी की शुरुआत कर दी है। इसके तहत नोटबंदी के दौरान हुए 18 लाख लोगों के कैश डिपॉजिट का वेरिफिकेशन किया जाएगा। रेवेन्यू सेक्रेटरी हसमुख अढिया ने बताया कि ऐसे बड़े कैश डिपॉजिटर्स की पहचान की गई है, जिनका प्रोफाइल नोटबंदी के दौरान किए गए डिपॉजिट से मैच नहीं कर रहा है। गौरतलब है कि नोटबंदी के दौरान हुए बड़े कैश डिपॉजिट का वेरिफिकेशन करने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ऑपरेशन क्लीन मनी शुरू किया है।
डिपार्टमेंट ऑपरेशन के पहले चरण में डिपॉजिट का ई-वेरिफकेशन भी करेगा।
हसमुख अढिया ने कहा कि ऐसे लोगों को डिपार्टमेंट ई-मेल, एसएमएस भेजेगा, जिनके प्रोफाइल नोटबंदी के दौरान किए गए डिपॉजिट से मैच नहीं कर रहे हैं। इनमें 5 लाख रुपए से ज्यादा के कैश डिपॉजिट भी शामिल हैं। लोगों से फंड के सोर्स के बारे में पूछा जाएगा।

Share to...