March 29, 2024

News Prawah

UDYAM-MP-49-0001253

टी-20 वर्ल्ड पहला सेमीफाइनल और न्यूजीलैंड पीछे छोड इंग्लैंड फाइनल में

बेन स्टोक्स ने गेंदबाजी और जेसन रॉय ने बल्लेबाजी में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया, जिससे 2010 के चैंपियन इंग्लैंड ने फिरोजशाह कोटला में अब तक एक मैच न हारने वाली न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर बड़ी शान के साथ आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के फाइनल में कदम रखा। रॉय ने 44 गेंदों पर 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 78 रन बनाए। वह पहले ओवर से ही हावी हो गए, जिससे इंग्लैंड ने शुरुआती 10 ओवरों में ही 98 रन जुटाकर अपनी जीत सुनिश्चित कर दी थी।
इससे पहले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की, जिससे इंग्लैंड ने आखिरी 10 ओवरों में अच्छी वापसी करके एक समय बेहतर स्थिति में दिख रहे न्यूजीलैंड को आईसीसी विश्व टी.20 के पहले सेमीफाइनल में 8 विकेट पर 153 रन ही बनाने दिए। कोलिन मुनरो ने न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक 46 रन बनाए।

Share to...