March 29, 2024

News Prawah

UDYAM-MP-49-0001253

लापता लोगों की तलाश में मददगार बने फेसबुक और गूगल

काठमांडू। नेपाल में भूकंप के बाद हजारों नजरें अपनों को तलाश रही हैं। वे कहां हैं इसकी जानकारी देने और यदि लापता हैं तो उनकी मदद के लिए गूगल ने ‘पर्सन फाइंडर’ और फेसबुक ने ‘सेफ्टी चेक’ फीचर एक्टिवेट किया है। गूगल का पर्सन फाइंडर एक ऐसा एप है जो लोगों को प्राकृतिक एवं मानवीय आपदा के बाद दोस्तों और परिजनों से फिर से जुड़ने में मदद करता है। शनिवार को नेपाल में आए जबरदस्त भूकंप के बाद गूगल ने इसे विशेष रूप से वहां के लोगों की मदद के लिए तैयार किया है।

Share to...